बरहरवा. प्रखंड के सभी हेल्थ सब-सेंटरों (एचएससी) में सीएचसी के एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर एनसीडी (नन कम्युनिकेबल डिजीज) यानि असंक्रामक रोगों की रोकथाम एवं जांच के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को भीमपाड़ा एचएससी अंतर्गत जियालमारी ग्राम में शिविर लगाया गया. इस शिविर में सीएचओ सीता लकड़ा एवं एएनएम अनुराधा सिंह ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श एवं निशुल्क दवा वितरण किया. शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, बीएमआइ सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच की गयी. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को असंक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया और जीवनशैली में सुधार लाने की सलाह दी गई. वहीं, इस आयोजन में संबंधित ग्राम की सहिया दीदी ने ग्रामीणों को शिविर में लाने, पंजीकरण और स्वास्थ्य सलाह के दौरान सहायता प्रदान करने में सराहनीय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है