22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज : गदाई दियारा के पास 32 यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, दो की मौत, दो लापता

साहिबगंज गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाई दियारा के पास 32 यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूब गयी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं दो लापता हैं.

साहिबगंज : गदाई दियारा के पास 32 यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, दो की मौत, दो लापता

जिला प्रशासन की मदद से 28 लोगों से सुरक्षित निकाला गया

मृतकों की सूची

राजू मुर्मू , कृष्णा सोरेन

ये हैं लापता

कहा हांसदा एवं शाम बास्की

प्रतिनिधि, तालझारी/साहिबगंज

साहिबगंज गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाई दियारा के पास 32 यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूब गयी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं दो लापता हैं. जिला प्रशासन की मदद से 28 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार नाव पर सवार 31 यात्री चूहा पकड़ने के लिए जा रहे थे. एक यात्री स्थानीय दूधवाला है. ये ये सभी शनिवार की सुबह करीब सात बजे गदाई दियारा से नाव पर सवार हुए थे. इन लोगों को बंगाल के सीमावर्ती इलाकों तक जाना था. तभी अचानक नाव गंगा में पलट गयी. हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी लव कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. राजमहल अंचल अधिकारी भी गदाई दियारा के गंगा घाट पर पहुंच गये. स्थानीय गोताखोरों की मदद से 28 लोगों को सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया गया. कुछ देर बाद रांगा थाना क्षेत्र के मुकुब झूमूर निवासी राजू मुर्मू पिता सुंदर मुर्मू को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी सांसें नहीं चल रही थीं. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कृष्णा सोरेन का शव करीब पांच घंटे बाद गंगा नदी से निकाला गया. साथ ही लापता कहा हांसदा एवं शाम बास्की की खोजबीन की जा रही थी.

दो गुटों में 31 लोग चूहा पकड़ने जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, पतना प्रखंड अंतर्गत झुमुर डांडा पंचायत के झुमुर बांध से दो गुटों में करीब 31 लोग चूहा पकड़ने महाराजपुर से दियारा क्षेत्र में जा रहे थे. शनिवार की सुबह महाराजपुर गंगा तट से नाव पर सवार होकर गदाई दियारा पार किया. फिर दूसरे नाव से गदाई दियारा से दियारा क्षेत्र जाने के क्रम घाट से महज कुछ दूरी पर नाव असंतुलित हो कर गंगा में डूब गयी. एक यात्री का शव तुरंत मिल गया, जिसकी पहचान झुमुर बांध के राजू मुर्मू के रूप में की गयी. वहीं दूसरा शव कृष्णा सोरेन का करीब पांच घंटे के बाद गंगा नदी से निकाला गया. बताया गया लापता कहा हांसदा एवं शाम बास्की की खोजबीन की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ सदानंद महतो, एसडीओ बिमलेश त्रिपाठी, राजमहल बीडीओ सह सीओ मो युसूफ, नदी थाना प्रभारी लव कुमार, तालझारी प्रभारी नितेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंच कर छानबीन की. गदाई दियारा में कैंप कर गंगा नदी में लापता लोगों की खोजबीन में जुटे रहे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहते है डीसी

सूचना पाते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर 28 लोगों को पानी से निकाल लिया है. लापता लोगों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर की मदद ली जा रही है. एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी गयी है. बहुत जल्द टीम भी मौके पर पहुंच जायेगी. जब तक बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी, तब तक एनडीआरएफ की एक टीम को साहिबगंज में इमरजेंसी के लिए रखा जायेगा.

हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज

क्या कहते है एसडीओ

महाराजपुर गदाई दियारा में नाव डूब जाने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे गोताखोर की मदद से दो शव निकाले गये हैं. गोताखोर की मदद से अन्य दो लोगों की खोजबीन की जा रही है. एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गयी है.

सदानंद महतो, एसडीओ, राजमहल

फोटो नं 02 एसबीजी 61,62 ,63,64,66 हैकैप्सन -मृतक

मृतक के परिजन

बाहर निकला शव

रोते बिलखते परिजन

जांच करते एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel