24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौशल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित होकर युवक-युवतियां हो रहे सशक्त : तनवीर

मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में जानकारी दी.

बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा जल सहिया, मुखिया, सेविका सहित अन्य के बीच कौशल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से मौजूद संताल परगना के जोनल स्किल मैनेजर तनवीर राजा ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में जानकारी दी. वहीं, कार्यक्रम के दौरान महिला पर्यवेक्षिका अरुणा मिंज व रश्मि प्रियंवदा को अंगवस्त्र दे कर अभिवादन किया. जोनल स्किल मैनेजर तनवीर राजा ने उपस्थित बताया कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र में आने वाले युवक एवं युवतियों सुदूर क्षेत्र से आती हैं. वो कौशल प्रशिक्षण लेकर सशक्त बन रहे. जोनल स्किल मैनेजर सचिन नन्दी ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कौशल केंद्र साहिबगंज में कुल 24 अनुभवी कौशल प्रशिक्षक हैं जो युवतियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. इस योजना में सिलाई मशीन, जीडीए ऑपरेटर, डीडीइओ फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर, इन्ग्लिश एवं व्यक्तित्व विकास की ट्रेनिंग दी जाती है. मौके पर रिजवाना बीबी, लक्ष्मी, नियोगी, गीता देवी , रीना, अनिता, कविता, चंदन देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel