साहिबगंज. सदर अस्पताल में 100 बेड है, जिसमें कई क्षतिग्रस्त व जर्जर है. उक्त बेड को बदल दिया जायेगा, जिससे गरीब व कमजोर व्यक्ति जो इलाज के लिए अस्पताल आयेंगे. उन्हें अच्छा बेड मिल सके. यह बातें डीएस डॉ देवेश कुमार ने शुक्रवार को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक भी की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज बीमार होकर तो जरूर आयेंगे और वह ठीक होकर ही जायेंगे. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन कार्य कर रहा है. अस्पताल में ही दवा उपलब्ध होंगे. ब्लड बैंक में ब्लड लोगों को मिले इसकी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने सीएनसीयू शिशु वार्ड की भी निरीक्षण किया. मौके पर अस्पताल मैनेजर सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है