22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीएम ने 9 जुलाई को आहूत देशव्यापी हड़ताल पर की चर्चा

सीपीएम ने 9 जुलाई को आहूत देशव्यापी हड़ताल पर की चर्चा

प्रतिनिधि, बरहरवा. नगर के घोड़ाई पोखर स्थित सीपीएम के पार्टी कार्यालय में मंगलवार को शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिक्षण शिविर में साहेबगंज जिले के बरहेट, बोरियो, पतना, राजमहल, साहेबगंज व उधवा प्रखंड के करीब 104 पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस शिक्षण शिविर में पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य कमिटी सदस्य डॉ. काशीनाथ चटर्जी, विकास ठाकुर व रवि सिंह ने विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. शिविर के बाद पार्टी की जिला कमिटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 30 जून को संताल हूल की 169वीं वर्षगांठ और 26 जून को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर इस दिन को जनतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाने तथा 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को साहेबगंज जिले में सफल बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. वहीं, बैठक में ईरान पर अमेरिकी हमले की भर्त्सना करते हुए इस हमले के खिलाफ और इज़राइल-ईरान के युद्ध को रोके जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के सर्वसम्मत प्रस्ताव को लागू किए जाने की मांग की गयी. मौके पर पार्टी के जिला सचिव असगर आलम, जिला कमेटी सदस्य शरीफुल इस्लाम, कैफुल इस्लाम, गंगाधर यादव, कमलिनी टुडू, मंटू उरांव, स्वपन, भंडारी, मो. अकबर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel