साहिबगंज. सावन मास की अंतिम सोमवारी को साहिबगंज के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की. श्री श्री 108 महाकालेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया, जिसकी पूजा पुजारी प्रदुमन पांडे ने करायी. सकरीगली के आपरुपी शिवलिंग, महाकालेश्वर धाम, डाकिनाथ, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन, जीआरपी, बंगाली टोला, झरना कॉलोनी, रिफ्यूजी कॉलोनी, गोडाबाड़ी, तालबन्ना, केलाबाड़ी व गुल्लीभट्टा के शिवालयों में सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. नगर थाना, जैप 9, वन विभाग, बिजली विभाग, ओझा टोली, साउथ कॉलोनी व भरतिया कॉलोनी स्थित मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे. प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है