साहिबगंज.सिदो-कान्हू स्टेडियम के सभागार में गुरुवार को सुबह 6 बजे जिला स्तरीय राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के 6-8 व 9-10 के छात्र-छात्राओं ने भी उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया. योग विद्या का प्रदर्शन किया. उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुरस्कार दिया. बालिका वर्ग 6 से 8 में प्रथम केजीबीवी राजमहल की हबीबा खातून, द्वितीय राजनंदनी कुमारी, तृतीय फूलन कुमारी, वर्ग 9-10 बालिका केजीबीवी राजमहल की प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय अनुराधा कुमारी, तृतीय सोनाली मरांडी, बालक वर्ग 9 से 10 में प्रथम प्लस टू आरके हाई स्कूल बोरियो के बिरेन्द्र कुमार, द्वितीय पब्लिक हाई स्कूल साहिबगंज के आर्यन कुमार, तृतीय राजस्थान इंटर स्कूल साहिबगंज के पिंटू कुमार रहे. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा, प्रयाग प्रभारी शबनम तबस्सुम, योग शारीरिक शिक्षक बमबम कुमार, नवनीत कुमार, प्रियंका मरांडी, दीपक कुमार, राजेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है