बरहरवा रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर हुई घटना एक दर्जन बकरियां मरीं, रेलवे को लाखों का नुकसान प्रतिनिधि, बरहरवा मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर गुरुवार की सुबह पत्थर लोड मालगाड़ी की 20 बोगियां बेपटरी हो गयीं. इस घटना में रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. दुर्घटना में करीब एक दर्जन बकरियां भी दबकर मर गयीं. घटना के वक्त वहां मौजूद स्थानीय मजदूर बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद अचानक पत्थर लोड मालगाड़ी लुढ़कने लगी. रेलवे रैक प्वाइंट का ऊपरी हिस्सा काफी चढ़ाव पर है और निचली हिस्सा डाउन है. इस कारण मालगाड़ी की स्पीड काफी बढ़ गयी और टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही मालदा डिवीजन के रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये. घटनास्थल पर भारी संख्या में आरपीएफ के जवान की तैनाती की गयी है. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने तथा दुर्घटनाग्रस्त बोगियाें को हटाने का काम क्रेन, जेसीबी एवं पोकलेन की मदद से शुरू किया गया. ट्रैक को जल्द चालू करने के लिए रेलवे की ओर से कई स्थानों से भी क्रेन मंगवाये गये हैं. गुरुवार देर रात तक रेलवे ट्रैक से बोगियों को हटाने का कार्य जारी था. मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि बरहरवा रेलवे साइडिंग पर हुई दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) मौके पर पहुंची और रेलवे के विभिन्न विभागों ने संयुक्त रूप से बहाली कार्य शुरू कर दिया. इंजीनियरिंग, सिग्नल, विद्युत, परिचालन तथा अन्य विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में जुटी हैं. रेलवे प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है और पूरी सावधानी के साथ ट्रैक को जल्द से जल्द चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की पूरी जांच होगी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है