23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने किया संगठन विस्तार, यूथ व महिला कमेटी बनीं

संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा, कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान पर दिया गया जोर

साहिबगंज.साहिबगंज रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट के सभागार में बुधवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की एक आमसभा का आयोजन किया गया. इस आमसभा में यूनियन की केंद्रीय समिति के सदस्य एवं साहिबगंज शाखा के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी. सभा की अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय शाखा के महामंत्री अमित घोष ने की. सभा में संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो नए घटकों युद्ध शाखा एवं महिला समिति का गठन किया गया. युद्ध शाखा के अध्यक्ष पद पर संजय उरांव और सचिव पद पर चंदन कुमार को चुना गया. इसी प्रकार महिला समिति के गठन के दौरान नूतन देविका को अध्यक्ष तथा नीतू देवी को सचिव नियुक्त किया गया. अन्य पदों के लिए भी सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. महामंत्री अमित घोष ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन विस्तार का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि अक्सर छोटे कर्मचारियों की समस्याएं उपेक्षित रह जाती हैं, जिन्हें गंभीरता से लेकर उचित समाधान प्रदान करना आवश्यक है. इस अवसर पर केंद्रीय समिति के कमेटी अध्यक्ष कौशिक जोश, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी अरुण गांगुली, रूपन दास समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं साहिबगंज शाखा से अनिल राय, सुभाष पासवान, शत्रुघ्न पासवान, पी.के. पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, विकास पासवान, संगठन मंत्री अनिल यादव एवं सत्यजीत कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक एकता और कर्मचारियों के हित में कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel