प्रतिनिधि, तालझारी. महाराजपुर मोतीझरना स्थित मोतीनाथ धाम शिव मंदिर में श्रावण की अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मोतीझरना विकास समिति के सदस्यों ने बुधवार को सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद और थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय से मुलाकात की और विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. सीओ सह बीडीओ ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र के सभी प्रशिक्षु चौकीदारों की तैनाती की जाएगी. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्वास्थ्य शिविर, पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था फुटबॉल मैदान में की जाएगी. गंगा घाट से मंदिर परिसर तक पुलिस अधिकारी, बल, चौकीदार और समिति सदस्य तैनात रहेंगे ताकि किसी प्रकार की समस्या या विवाद उत्पन्न न हो. समिति के अनुसार, तीसरी सोमवारी की भीड़ को देखते हुए अंतिम सोमवारी को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए आने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है