मंडरो. मिर्जाचौकी के अर्चना विवाह भवन परिसर में शनिवार को प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मातृशक्ति बाल संस्कार केन्द्र की प्रांत प्रमुख शशि शर्मा उपस्थित रहीं. इस दौरान लव जिहाद, लड़कियों की आत्म रक्षा, सनातन धर्म को बचाने सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. जानकारी देते हुए सुप्रिया वर्णवाल ने बताया कि आजकल देखा जाता है कि लोगों को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है. वहीं यह भी कहा कि लड़कियों को खुद से आत्म रक्षा करने के लिए लाठी-डंडा, तलवार व मुक्केबाजी और कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसको लेकर यह बैठक की गयी और इसकी तैयारी बहुत जल्द की जाएगी. इस अवसर पर रीना देवी, कमला देवी, सुषमा देवी, सुशीला देवी, बेबी देवी, उषा वर्णवाल, मालती देवी, सरिता वर्णवाल, नमिता देवी, सीमा वर्णवाल, सुनीता देवी, पूजा कुमारी, वंदना कुमारी, पुतुल देवी, पिंकी देवी सहित दर्जनों महिलाएं व युवती उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है