प्रतिनिधि, बरहरवा. भूमि से संबंधित मामलों को जल्द निपटाने और अतिक्रमण हटाओ अभियान को और तेज करने के उद्देश्य से बुधवार को बरहरवा अंचल कार्यालय में सीओ रामजी वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में दाखिल-खारिज मामलों को जल्द निपटाने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने, सर्वजन पेंशन के अलावा जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए कार्यालय पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को समय पर सेवाएं देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कोटालपोखर बाजार में पिछले दिनों चले अतिक्रमण अभियान के बाद भी जिन लोगों के मकान और दुकान अतिक्रमण मुक्त नहीं हुए हैं, वहां फिर से अतिक्रमण अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई. सीओ ने बताया कि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने भुगतान प्राप्त कर लिया है, लेकिन वे अब तक अपना मकान खाली नहीं कर रहे हैं. अब बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और प्राथमिकी भी दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी. इस अवसर पर सीआई उमेश मंडल, राजस्व कर्मचारी श्यामलाल मरांडी, ऋषितोष झा, जयंतो कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है