24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने करमपहाड़ आदिवासी विद्यालय का किया निरीक्षण

बच्चों की कम उपस्थिति देख जतायी नाराजगी

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती ने शनिवार को करमपहाड़ स्थित पहाड़िया आदिवासी कल्याण विद्यालय व संस्था द्वारा संचालित आदिवासी जनजातीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम पायी गयी. डीसी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. इस संबंध में अभिभावकों से संवाद भी बढ़ाया जाये. इस दौरान डीसी ने विद्यालय में बने मॉड्यूलर किचन का भी जायजा लिया. उन्होंने पाया कि निर्माण के बाद भी किचन को संचालित नहीं किया जा रहा है. इस पर संबंधित प्रधानाचार्य को फटकार लगायी गयी. जल्द किचन संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया. भोजन की गुणवत्ता और भंडार कक्ष में रखे खाद्यान्न की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने विद्यालय परिसर में वर्षों पुराने और जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त करने के निर्देश दिया. ताकि छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम न रहे. प्रधानाचार्य को जिले में स्थापित साइंस सेंटर का विद्यार्थियों के साथ भ्रमण कराने का निर्देश दिया. बच्चों में वैज्ञानिक चेतना विकसित हो सके. इसके अतिरिक्त, डीसी ने संस्था द्वारा संचालित आदिवासी जनजातीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel