बरहरवा. मालदा डिविजन के बरहरवा – बाकुडी रेलखंड के पास स्थित शर्मापुर और मांझीटोला गांव में गुरुवार को बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने ग्रामीणों को रेलवे से जुड़े विभिन्न अपराधों और दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे मवेशियों को नहीं ले जाना है. रेलवे ट्रैक क्राॅस नहीं करना है. वहीं, उन्होंने ट्रेन में पत्थरबाजी नहीं करने को लेकर भी जागरूक किया. मौके पर एसआइ एलबी मांझी के अलावे आरपीएफ के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है