प्रतिनिधि, पाकुड़. डीइओ कार्यालय में मदरसों की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीइओ अनिता पूर्ति की अध्यक्षता में बैठक हुई. सरकारी मदरसों के प्रधान मौलवी एवं शिक्षकों ने भाग लिया. बच्चों की उपस्थिति, नामांकन, स्वच्छता, शैक्षणिक गतिविधियों और साइबर क्राइम पर चर्चा हुई. डीईओ ने मदरसों में विभिन्न कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया और स्वच्छता की शपथ दिलाई. मदरसा परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के बाद विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं पर चिंता जताई गई. जीदातो बालिका उच्च विद्यालय में ऐसी ही घटना सामने आई है, जिस पर सतर्क रहने की अपील की गयी. मौके पर पंकज कुमार नीलम, मोहम्मद तौकीर आलम, मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है