साहिबगंज. जिला अग्निशमन विभाग में सोमवार को सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में की गई. कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन धारण कर शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई. बताया गया कि विभाग के निर्देशानुसार पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के सभी कर्मी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह हर वर्ष 14 से 21 अप्रैल तक मनाया जाता है. इस सप्ताह के दौरान देशभर में अग्निशमन के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर खड़े स्टीकन नामक जहाज में आग लगने की घटना में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे. इसी घटना की स्मृति में प्रतिवर्ष यह सप्ताह मनाया जाता है. इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारीगण शहीदों के परिजनों की सहायता हेतु चंदा भी एकत्र करते हैं, जिसे एकत्रित कर उनके परिवारों और बच्चों को सहायता स्वरूप भेजा जाता है. पुलिस अधीक्षक ने दिया चंदा सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय पहुंचे और उन्हें अग्निशमन सप्ताह के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सप्ताह का प्रतीक चिन्ह (बिल्ला) लगाया और शहीद परिवारों के लिए चंदा भी प्राप्त किया. चार स्थानों पर चलाया गया जागरूकता अभियान सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान सदर अस्पताल के पास मुख्य सड़क, साक्षरता चौक, चौक बाजार और सकरी गली में चलाया गया. अभियान के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को गैस सिलेंडर, पेट्रोल चालित वाहन, दुकानों, पंडालों, कपड़ों तथा विद्युत उपकरणों में आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी. साथ ही आग से बचने और प्राथमिक उपायों को भी समझाया गया. पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल के जरिये आग बुझाने के दिये टिप्स सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले के लोहांडा स्थित एक पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन कर्मियों ने वहां कार्यरत कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों एवं अग्निशमन तकनीकों की जानकारी दी. बताया गया कि अचानक आग लगने की स्थिति में घबराए बिना किस प्रकार आग को नियंत्रित किया जाए, ताकि जान-माल का नुकसान कम से कम हो. इस दौरान तकनीकी उपकरणों की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला के साथ प्रधान अग्निचालक अजय कुमार सिंह, अग्निचालक पुनई भगत, विजय कुमार वर्मा और पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है