23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे

जायजा. मालदा डीआरएम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन के विकास कार्य का किया निरीक्षण, कहा

साहिबगंज. अमृत भारत योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प को लेकर मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार की देर शाम विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उनका स्पेशल सलून तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर रुका. अमृत भारत योजना के तहत कार्य का जायजा लिया. शेड से जगह-जगह पानी टपकने समेत कई कमियां देख डीआरएम ने अधिकारियों को फटकार लगायी और एईएन में सुधार करने काे कहा. वहीं क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. जायजा लेने के क्रम में स्टेशन परिसर में बालू व गिट्टी देख बिफर पड़े और संवेदकों को ईमानदारी ने कार्य करने का निर्देश दिया. कहा, किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा द्रुतगति से कार्य करें, सितंबर माह में साहिबगंज स्टेशन का उद्घाटन संभावित है. क्रम में आरक्षण टिकट काउंटर, जनरल टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय, फुटओवर ब्रिज, पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लिया. मौके पर डीआरएम/मालदा मनीष कुमार गुप्ता, सीनियर डीईएनसी मालदा नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डीओएम/मालदा अमरेन्द्र कुमार मौर्य, सीनियर डीसीएम मालदा मिस अंजन, सीनियर डीएसटीई मालदा राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं देर शाम 7 बजे पत्थर व्यवसायी संघ के सचिव बोदी सिन्हा, चन्दु गुहा डीआरएम से मिले और विकास पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel