प्रतिनिधि, साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर मालदा रेल मंडल के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने भागलपुर से बरहरवा रेल खंड के बीच विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान रेल प्रबंधक का सैलून साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर तीन मिनट के लिए रुका. साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से मौजूद रेलवे के अन्य अधिकारी, डीआरएम का विशेष सैलून रुकते ही ट्रेन के अंदर गए और डीआरएम से मुलाकात की. इस अवसर पर मनीष गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ”अमृत भारत योजना” के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन में जो कार्य किया जा रहा है, उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर मुख्य रूप से साहिबगंज रेलवे के सहायक अभियंता वेदव्यास शरण, साहिबगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, आरपीएफ निरीक्षक गुलाम सरोवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है