प्रतिनिधि, बरहरवा. सीएचसी में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कर्मकार की अध्यक्षता में बीडब्ल्यूआर की एक बैठक संपन्न हुई. इसेमं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, चिकित्सकीय व्यवस्था, दवा वितरण आदि पर चर्चा की गयी. डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि निमाई कुमार की मौजूदगी में टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, डायरिया नियंत्रण पखवारा के तहत मौसमी बीमारी पर लोगों को जागरूक करने, संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण में सहयोग करने तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर विमर्श किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है