23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक मंगलवार को स्वच्छता अभियान दिवस के रूप में मनाए

प्रत्येक मंगलवार को स्वच्छता अभियान दिवस के रूप में मनाए

साहिबगंज. सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा को आकर्षक बनाया जाए, साथ ही प्रत्येक मंगलवार को स्वच्छता अभियान दिवस के रूप में मनाया जाए. उक्त बातें सदर प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान बीपीओ एहसान अहमद ने उपस्थित बीआरपी और सीआरपी के समक्ष कहीं. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि 15 अप्रैल को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उपायुक्त द्वारा शिक्षा को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से निर्देश दिए गए कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षा और पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिए सभी अधिकारी, चाहे वे निचले स्तर के हों या उच्च स्तर के, कार्य में जुट जाएं. इसी क्रम में विद्यालयों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी, बीआरपी और सीआरपी को प्रथम चरण में विद्यालयों को सुसज्जित करने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को स्वच्छता अभियान के तहत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. विद्यालय में साफ-सफाई होगी तो निश्चित रूप से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं भी आनंदित होंगे. वहीं प्रार्थना सभा पर विशेष जोर दिया गया है. प्रार्थना सभा को आकर्षक बनाना है, इसके लिए सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश भी हैं. प्रार्थना निश्चित रूप से अंतरात्मा से की जाती है और छात्र-छात्राएं भी इसमें समुचित तरीके से शत-प्रतिशत भाग लें, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई में शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि बच्चों का भविष्य इन्हीं कक्षाओं में तय होता है. इसलिए इस समय बच्चों को भी लगन से पढ़ाई करनी चाहिए और शिक्षकों को पिछले प्रश्न बैंक के आधार पर पूरी तैयारी करनी चाहिए. साथ ही सभी विद्यालयों में प्रतिदिन एमडीएम (मध्याह्न भोजन योजना) का संचालन हो और शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, इस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस अवसर पर मुख्य रूप से बीपीओ सुकृति कुमारी, बीआरपी, प्रजातंत्र स्वयंसेवी संस्था के सदस्य अंकित कुमार, ए. पांडेय, माखन यादव, नीलम कुमारी, लक्ष्मण कुमार, अरुण कुमार, सजल दास, हरेंद्र शर्मा, अभय कुमार, अपर्णा रानी, माखन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel