22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य सरकार पेसा एक्ट लागू कर आदिवासियों को दिलाये अधिकार : रघुवर

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बरहेट में आयोजित जनचौपाल में हिस्सा लिया.

बरहेट में पूर्व सीएम ने लगाया चौपाल, सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

प्रतिनिधि, बरहेट

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को बरहेट के भोगनाडीह पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद भैरव व फूलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण व बाबूपुर स्थित क्रांति स्थल पहुंच कर शहीदों को नमन किया. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के सिमड़ा फुटबॉल मैदान में सिदो कान्हू संथाल आदिवासी ओवार राकाप संगठन की ओर से जनचौपाल में हिस्सा लिया. जनचौपाल में भारी संख्या में ग्राम प्रधान, आदिवासी महिला व पुरुष शामिल हुए. अपने संबोधन में सीएम रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में पेसा एक्ट लागू नहीं कर रही है. आदिवासियों के अधिकारों से उन्हें वंचित रखा जा रहा है. पेसा एक्ट लागू होने से ग्रामप्रधानों को अधिकार प्राप्त होगा. सभी योजनाओं का चयन ग्राम स्तर से किया जायेगा. उन्होंने पेसा एक्ट पर फोकस कर आदिवासियों को जागरूक किया. कहा कि राज्य में पी-पेसा एक्ट लागू होने से पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगा. आजादी की पहली लड़ाई में सिदो- कान्हू, चांद-भैरव व फूलो-झानो ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका. आज उसी परिवार की स्थिति पीड़ादायक है. हमारी सरकार में सभी अमर शहीदों के गांव और उनके परिजनों के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की थी, जो अब बंद कर दी गयी है. अमर शहीदों और आंदोलनकारी के नाम पर राजनीति करनेवाली झामुमो-कांग्रेस सरकार के पास शहीदों के वंशजों की सुधि लेने तक का समय नहीं है. हमारी सरकार में इनके 11 परिवार थे, तब सभी के लिए 11 घर बनाकर दिये गये थे. आज इनकी संख्या 18 हो गयी है. सात घर बनवाने के लिए ये दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. इनकी बात सुननेवाला कोई नहीं है. मौके पर वंशज मंडल मुर्मू, सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, पूर्व विधायक दिनेश विलियम मरांडी, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौकीदार हांसदा, ग्राम प्रधान अध्यक्ष बेटका मुर्मू के अलावा अन्य ग्राम प्रधान मौजूद थे.

बिटिया हेंब्रम से मिल जाना हाल-चाल

भोगनाडीह में रघुवर दास ने वंशज परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. वंशज बिटिया हेंब्रम से उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली. इस क्रम में परिवार के सदस्यों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इस पर पूर्व सीएम ने हरसंभव सहायता करने की आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel