साहिबगंज. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें राजस्व और आपदा प्रबंधन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा व लू से बचाव के लिए तैयारियों की चर्चा की गयी. वाणिज्य कर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त राजस्व की जानकारी दी गयी. बताया कि विभाग ने 73.59 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की है. उत्पाद विभाग ने 2306.49 लाख रुपये की वसूली कर 93.48% लक्ष्य प्राप्त किया. परिवहन विभाग ने 2538.33 लाख रुपये के लक्ष्य का 85.34% राजस्व वसूली कर बेहतर प्रदर्शन किया. मोटरयान निरीक्षक विभाग ने 231.6 लाख की वसूली कर 60.80% लक्ष्य प्राप्त किया. नगर निकायों की बात करें तो साहिबगंज नगर परिषद ने 71.59% और राजमहल नगर पंचायत ने 108.85% राजस्व वसूली की है. मापतौल विभाग ने 66.59%, मत्स्य विभाग ने 97.67% और विद्युत बोर्ड ने 9600 लाख रुपये की वसूली कर 112.77% लक्ष्य को पार कर लिया है, जो सराहनीय रहा. उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों पर भी विशेष जोर दिया. बैठक के अंत में डीसी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. तय समय के भीतर सभी कार्य पूर्ण किये जायें. बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल सदानंद महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास, बीडीओ व सीओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है