प्रतिनिधि, साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबथानी निवासी मोहम्मद साबिर और उनका तीन वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोहेल बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं. घायल मोहम्मद साबिर ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे वह अपने ससुराल मखमलपुर से अपने पुत्र मोहम्मद सोहेल को बाइक पर बैठाकर लालबथानी जा रहे थे. तभी लालबथानी पुल के पास एक बड़े पत्थर से टकराकर वे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. साबिर को हाथ में हल्की चोट है, लेकिन पुत्र मोहम्मद सोहेल के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके लिए डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है