सादिकपुर में भाभी की हत्या में आरोपी गिरफ्तार फ़रक्का. सूति थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में पैतृक संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति द्वारा अपने भाई की 36 वर्षीय पत्नी पिंकी दास की हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी निबिर दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी निबिर दास और उसके भाई रवि दास के बीच काफी समय से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. बीते सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट हो गई. इस दौरान निबिर दास ने हंसुआ से अपने भाई पर वार करना चाहा, लेकिन बीच-बचाव करने में उसकी पत्नी पिंकी दास घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बहरमपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहाँ रास्ते में ही पिंकी दास ने दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है