प्रतिनिधि, फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज एवं सूती इलाके में गंगा जलस्तर में वृद्धि के बाद कटाव जारी है. इससे लोग दहशत में हैं. नदी किनारे सटे घरों को लोगों ने खाली कर दिया है. स्थानीय लोगों की दिन-प्रतिदिन परेशानी बढ़ती जा रही है. रोजमर्रा की जरूरतें पूरी न होने के कारण लोगों में बेबसी का माहौल है. साथ ही सरकारी स्तर पर मदद न मिलने के कारण लोगों में काफी रोष है. टेंट में रहने को मजबूर ग्रामीणों को अपने मवेशियों की चिंता भी सता रही है. ग्रामीण करीम शेख, तपन मंडल, अख्तारुल शेख ने बताया कि हम अपने आशियाने को गंगा में समाते हुए देख रहे हैं. हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि कहीं विस्थापित हो पाएं. ऐसे में सरकार को हमारे विस्थापन की व्यवस्था करनी चाहिए. आखिर हमारी जरूरतों की सुधि लेगा कौन. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र भ्रमण न करने पर काफी रोष भी व्यक्त किया. इधर, विधायक अमीरूल इस्लाम ने बताया कि गंगा कटाव की जानकारी मिली है. जिले के अधिकारियों से लेकर राज्य सरकार को अवगत कराया गया है. जल्द ही लोगों को मदद मुहैया कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है