24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गदाई दियारा पंचायत के 10 टोलाें में घुसा गंगा का पानी, बाढ़ का खतरा बढ़ा

गदाई दियारा पंचायत के 10 टोलाें में घुसा गंगा का पानी, बाढ़ का खतरा बढ़ा

प्रतिनिधि, तालझारी. गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा तट के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. राजमहल प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा पंचायत के 14 टोला में से 10 टोला में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. इससे लोगों को बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वार्ड सदस्य सुदाम मंडल, विश्वनाथ महतो, मुन्ना मंडल सहित अन्य ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिसमें सोमवार की रात्रि से ही गदाई पंचायत के नाथू टोला, फुलचंद टोला, शिवलाला टोला, सिताराम टोला, रघुवीर टोला, वंसीधर टोला सहित करीब 10 टोला में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. यदि गंगा नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो गदाई दियारा के सभी टोला में पानी प्रवेश कर जायेगा. बताया गया कि बीती रात्रि गदाई दियारा के 10 टोला में से कई घरों में भी गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है. वार्ड सदस्य सुदाम मंडल ने बताया कि गंगा नदी का पानी बढ़ने से गदाई दियारा के 10 टोला में पानी प्रवेश कर गया है. कई घरों में भी पानी आ गया है. इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो कल तक सभी टोला के घरों में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel