प्रतिनिधि, बरहेट. गुरुवार को गोड्डा और साहिबगंज के एसपी, मुकेश कुमार और अमित कुमार ने बरहेट स्थित बाबा गाजेश्वरनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर के पुरोहित ने दोनों एसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को पूजा करवायी. पूजा के उपरांत, शिवगादी प्रबंध समिति द्वारा दोनों एसपी को मोमेंटो और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. गोड्डा के एसपी ने कहा कि बाबाधाम के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पूजा करने से आत्मिक शांति की अनुभूति हो रही है. मौके पर महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक कुमार साहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है