23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कला अभिव्यक्ति से बढ़ता है बच्चों का आत्मबल : पंकज झा

गूगल जोन का मना 10वां वर्षगांठ

साहिबगंज. कला अभिव्यक्ति कैरियर में अहम भूमिका निभाती है. यह बातें जिला नियोजन पदाधिकारी सह खेलकूद पदाधिकारी पंकज झा ने गुरुवार को देर शाम कॉलेज रोड केबिन गली में आद्या नृत्य अकादमी द्वारा साहिबगंज गूगल जोन की 10वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में कहीं. मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, विशिष्ट अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह, एलबी चौधरी, डॉ नसीम अंसारी व आद्या डांस एकेडमी की डायरेक्टर प्रतिभा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राजमहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि बाल कलाकारों में अनूठी प्रतिभा निखारने की जरूरत है. जिले में जिला कला एवं संस्कृति केंद्र होना चाहिए, जहां पर युवा बाल कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और नृत्य के साथ-साथ वाद्य यंत्र एवं अन्य कला को सीख पाएं और प्रदर्शन कर पाएं. खेल पदाधिकारी पंकज झा ने कहा कि जल्द ही जिले में एक कला केंद्र स्थापित की जाएगी ताकि प्रतिभावान कलाकारों को एक मंच दिया जाए. जिला स्तर के कलाकार राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते हैं. धन्यवाद ज्ञापन प्रतिभा ने किया. इस उपलक्ष्य में बाल कलाकारों के माता-पिता, अभिभावक ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर कई प्रोफेसर व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel