24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दियारा में 107 मरीज की हुई जांच, गर्म पानी पीने की दी नसीहत

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

साहिबगंज. जिले के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को सुबह 10 बजे बाढ़ प्रभावित सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, टोपरा, दुर्गास्थान और बड़ा रामपुर गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम में डीएमएफटी, डब्ल्यूएचओ और स्कूल फाउंडेशन के सदस्य भी शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में दो स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गये, जहां सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया कि वे बासी भोजन का सेवन न करें और केवल उबला हुआ पानी ही पियें. उन्होंने चेतावनी दिया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. दोनों शिविरों में कुल 107 मरीजों की रक्तचाप, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गयी. इस अभियान में सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महमूद आलम, डॉ. पितांबर, बीपीएम मनोज यादव, डीएमएफटी की पल्लवी एवं आदित्य कुमार, एमपीडब्ल्यू नसीर, एएनएम हिना सिंह, रेणु कुमारी, अबरार, डब्ल्यूएचओ के बास्कीनाथ यादव और सुनील कुमार समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे. गौरतलब है कि सभी स्वास्थ्यकर्मी नाव के माध्यम से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचे और जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों का इलाज सुनिश्चित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel