साहिबगंज. योग भवन साहिबगंज में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान जिला शाखा साहिबगंज की ओर से आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जड़ी बूटी दिवस का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न जड़ी बूटियों के संबंध में चर्चा की गयी. भारत स्वाभिमान के अध्यक्ष दीपक कुमार ने आचार्य बालकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला. राजीव पांडेय ने जड़ी बूटी दिवस के महत्व से अवगत कराया. घनश्याम ने भी बालकृष्ण के कार्यकाल एवं उनके द्वारा रचित पुस्तक के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बैठक के उपरांत सदस्यों ने घूम-घूम कर आम जनों जड़ी-बूटी का वितरण किया गया. मौके पर महेंद्र पासवान, अजय तांती, दिनेश राय, राजकिशोर स्वर्णकार, प्रमोद शर्मा, गौतम कुमार शाह, अनिल सिंह, रंजीत वर्मा, राघव सिंह, अशोक शाह एवं अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है