24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hul Diwas: साहिबगंज को हूल दिवस पर 97 करोड़ से अधिक की सौगात, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन 3.51 लाख को देंगे तोहफा

Hul Diwas: हूल दिवस पर साहिबगंज जिले को 97 करोड़ से अधिक की सौगात मिलेगी. भोगनाडीह में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें 3,51,863 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सोमवार को भोगनाडीह पहुंचेंगे. सिदो-कान्हू के परिजनों से मुलाकात कर कार्यक्रम स्थल पर परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

Hul Diwas: साहिबगंज, विकास जायसवाल-वीर शहीद सिदो-कान्हु की जन्मस्थली साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में 170वां हूल दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. हूल दिवस पर साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से 97 करोड़ 40 लाख की परिसंपत्ति का वितरण भोगनाडीह में 351863 लाभुकों के बीच किया जाएगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सोमवार को भोगनाडीह पहुंचेंगे. सिदो-कान्हू के परिजनों से मुलाकात कर कार्यक्रम स्थल पर परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इस मौके पर सांसद विजय हांसदा, विधायक धनंजय सोरेन, एमटी राजा और जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

विभाग का नाम- योजना का नाम -लाभुकों की संख्या- राशि (लाख में)


ग्रामीण विकास विभाग डीआरडीए- अबुआ आवास योजना अन्तर्गत लाभुकों को गृह प्रवेश-4078-00
मनरेगा अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का स्वीकृति-पत्र – 03- 00
ग्रामीण विकास विभाग- चक्रीय निधि आरएफ व सामुदायिक निवेश निधि सीआइएफ- 310-231
सामाजिक सुरक्षा विभाग कोषांग- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना- 187527- 4688.175
सामाजिक सुरक्षा कोषांग साहिबगंज- मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना- 99906-999.060
मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना-11959- 119.590
मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना-17990- 179.900 स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना- 11690- 116.900

ये भी पढ़ें: Hul Diwas: ‘हूल दिवस से पहले वीर शहीद सिदो-कान्हू का अपमान’ JMM और कांग्रेस पर क्यों बरसे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन?

विभाग का नाम- योजना का नाम -लाभुकों की संख्या- राशि (लाख में)


एचआइवी एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना-190-1.920
कृषि विभाग – बीज विनिमय वितरण- 2697- 36.17
बिरसा फसल विस्तार योजना- 3750- 93.68
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- प्रति बूंद अधिक सफल- 1582-1332.28
किसान समृद्धि योजना- 417-757.91
एनएफएसएनएम योजना- 7112- 42.38
महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग – मुख्यमंत्री कन्यादान योजना- 367- 110.101
पशुपाल विभाग – बकरा, सुकर, कुकूट, बत्तब चूजा, जौडा बैल वितरण की योजना- 1907-504.847.
भूमि संरक्षण विभाग – कृषि यात्रीकरण योजना अन्तर्गत मिनी ट्रैक्टर व कृषि यंत्र वितरण- 200- 125.00
गव्य विकास साहिबगंज -75 प्रतिशत अनुदान पर पांच दुधारू गाय, भैंस की मिनी डेयरी योजना- 02-2.701
जिला उद्योग केंद्र साहिबगंज -पीएमइजीपी- 68- 218.920
पीएमएफएमई- 106- 180.00
सर्व योग – 351863- 9740.520

भोगनाडीह में मंच पर इन लाभुकों बीच बटेंगे प्रमाण-पत्र


साहिबगंज-भोगनाडीह में बने सरकारी मंच पर इन लाभुकों बीच बटेंगे प्रमाण-पत्र और सामग्री
ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा डीआरडीबी में अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश करने की लाभुक की सूची
बरहेट तलबडिया में रजिना टुडू, चुड़की मुर्मू, लखन मुर्मू, भाेगनाडीह के लाभुक चांद मुर्मू, वैजून सोरेन, बाबूराम टुडू, बाहा सोरेन लाभुक को दी जायेगी.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत स्वीकृति-पत्र वितरण के लिए लाभुक विवरणी मंच पर वितरण किया जायेगा. भोगनाडीह के संझली हांसदा, बाहा मुर्मू, हिरामुनी सोरेन, डेमेय हेंब्रम, तालामय मुर्मू को दिया जायेगा.

भोगनाडीह में मंच पर इन लाभुकों बीच बटेंगे प्रमाण-पत्र


ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा डीआरडीबी में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृति-पत्र वितरण हेतु लाभुकों की सूची है. स्वीकृति पत्र पंचकठिया संथाली के छोटा माथूर मरांडी, भोगनाडीह के प्रेम हांसदा, भोगनाडीह के राजू हांसदा को दिये जायेंगे.
ग्रमाीण विकास विभाग के द्वारा मंच पर परिसंपत्ति वितरण की ग्रामीण विकास विभाग पलाश के द्वारा चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेष निधि में डम्मी चेक शांति किस्कू, सुमिना सोरेन को दिये जायेगा.
कृषि विभाग के आत्मा की ओर से किसान समृद्धि योजना में शशि भूषण मरांडी, स्टीफन हेंब्रम, राजेंद्र कुमार साहा, दिनेश रजक, महेंद्र मंडल को दो एचपी चलंत सोलर पंपसेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन दहलन योजना में कांदना मुर्मू, धर्मा पहाड़िया, अन्द्रियास पहाड़िया, असना पहाड़िया, मैसी पहाड़िन अरहर बीज प्रति पैकेट 08 किलोग्राम है.
जिला समाज कल्याण कार्यालय में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजनान्तर्गत स्वीकृति-पत्र मंच पर का वितरण के लिए लाभुकों की सूची में रूकसार खातून दो हजार पांच सौ, मुस्कान खातून दो हजार पांच सौ, मीना मालतो पांच हजार, धर्मी पहाड़िन बीस हजार कुल 30 हजार स्वीकृति-पत्र दी जायेगी.
जिला खेल कार्यालय में राष्ट्रीय स्कूल नेशनल में कांस्य पदक जीत जिले का गौरव बढ़ाने के उपलक्ष में सम्मानित किया जायेगा भागबांगा बरहेट के रहने वाला संतोष मुर्मू को प्रमाण पत्र शॉल मेमेंटो दिया जायेगा.
पशुपालन विभाग की ओर से बकरा विकास योजना के तहत बाबूपुर पंचकठिया बाजार निवासी सोनिया देवी, रांगा सिमड़ा बरहेट में सुमित्रा देवी, सुकर विकास योजना रांगा सिमड़ा बरहेट लखीराम तुरी को दी जायेगी.
जिला गव्य विकास कार्यालय में 75 प्रतिशत अनुदान पर दो दुधारू गाय, भैंस की योजना में पाडेरबथान पंचायत तलबड़िया के रहनेवाले सोनामुनी किस्कू, पिंडरा मंडरो कंचन देवी को दी जायेगी.
जिला भूमि संरक्षण कार्यालय का कृषि यांत्रिकीकरण योजना अन्तर्गत मिनी ट्रैक्टर व कृषि यंत्र वितरण में कुसमा संथाली मं मारसल आजीविका सखी मंडल के अध्यक्ष मेरी किस्कू, सचिव सुहागिनी सोरेन को दी जायेगी.

ये भी पढ़ें: पलामू में 4th ग्रेड बहाली पर सीएम की रोक, 5 जुलाई तक मांगे जा रहे आवेदन, झारखंड के वित्त मंत्री ने दूर कर दिया कंफ्यूजन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel