Indian Railways: बरहरवा (साहिबगंज), विकास जायसवाल-हावड़ा रेल मंडल के गुमानी रेलवे स्टेशन के चार नंबर लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से बीती गुरुवार रात करीब 11:30 बजे लगभग 1950 लीटर डीजल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पाकुड़ आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ के आधा दर्जन पदाधिकारियों ने गुमानी रेलवे स्टेशन पहुंचकर छानबीन की. आस-पास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में इंजन के ड्राइवर के रहने के बावजूद डीजल की चोरी कैसे हो गयी है?
जांच में जुटी आरपीएफ इंटेलिजेंस ब्यूरो
आरपीएफ इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाकर छानबीन की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चोक्का रघुवीर भी गुमानी रेलवे स्टेशन पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. मामले में आरपीएफ के द्वारा पाकुड़ थाना कांड संख्या 05/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लोको पायलटों ने दी थी अधिकारियों को चोरी की सूचना
आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान आस-पास के इलाके में पूछताछ कर रहे हैं. घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कोई ठोस सुराग आरपीएफ को हाथ नहीं लगा है. मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी होने के बाद दोनों लोको पायलटों के द्वारा पाकुड़ रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया था. इसके बाद वहां से ईंधन की व्यवस्था की गयी. इसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.
ये भी पढे़ं: Jharkhand Crime: दुस्साहस! घर में घुसकर विधवा से हैवानियत, 24 घंटे में 2 अरेस्ट, 2 की तलाश में रेड