प्रतिनिधि, पाकुड़. जिलेभर में रविवार को दोपहर बाद मूसलधार बारिश हुई. रविवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई, लेकिन दोपहर के समय आसमान में काले बादल उमड़ने लगे, जिसके बाद बादलों की गर्जना के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई. पाकुड़ शहर में शाम 4 बजे के बाद लगभग एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली. वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलसा पाकुड़िया. पाकुड़िया प्रखंड में रविवार को दोपहर बाद हुई मूसलधार बारिश और वज्रपात से एक व्यक्ति झुलस गया. पाकुड़िया प्रखंड के तेतुलिया गांव में वज्रपात से तालाबाबू मरांडी झुलस गया. उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज करने में जुटे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, तालाबाबू मरांडी पाकुड़िया प्रखंड के कांकजोल गांव के रहने वाले थे. वह अपने रिश्तेदार के घर तेतुलिया गांव गए हुए थे. वह घर के दरवाजे पर खड़े होकर बात कर रहे थे, इसी दौरान वज्रपात होने से झुलस गए. वहीं, पूरे प्रखंड क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जना के साथ मूसलधार बारिश हुई. खबर भेजे जाने तक घायल तालाबाबू मरांडी का इलाज किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है