23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधवा में सड़क दुर्घटनाएं बनी चिंता का कारण, स्पीड ब्रेकर व स्टॉपर की मांग तेज

सड़क दुर्घटनाओं में कर्मी लाने की पहल

उधवा . प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा के सामने मुख्य सड़क पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं अब गंभीर चिंता का विषय बन गयी हैं. सोमवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक छह वर्षीय बच्ची घायल हो गयी, जिसे स्थानीय क्लीनिक में प्राथमिक उपचार दिया गया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी इसी स्थान पर विद्यालय की एक छात्रा दुर्घटना का शिकार हो चुकी है. यह मार्ग बरहरवा और राजमहल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिससे भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. प्लस टू विद्यालय एवं प्रखंड कार्यालय के समीप होने से यहां विद्यार्थियों और आम नागरिकों की भीड़ बनी रहती है, विशेषकर विद्यालय खुलने, टिफिन और छुट्टी के समय. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए यहां स्टॉपर, स्पीड ब्रेकर व बेरिकेडिंग जैसे स्थायी समाधान की तत्काल आवश्यकता है. प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गयी है. मुख्य सड़क पर बेरिकेडिंग और स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि तेज रफ्तार वाहन नियंत्रित रह सकें. इससे सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी. -नुसरत जहां, प्रधानाध्यापिका, प्लस टू उच्च विद्यालय, उधवा घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. क्षेत्रवासियों से अपील है कि वाहन धीमी एवं नियंत्रित गति से चलायें. — अमर कुमार मिंज, थाना प्रभारी, राधानगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel