साहिबगंज. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने शुक्रवार को महादेवगंज स्थित मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि संबंधित सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) निर्धारित समय से पूर्व, दोपहर तीन बजे से पहले ही टीकाकरण सत्र छोड़कर अनुपस्थित थीं. सिविल सर्जन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखंड एवं संबंधित एएनएम को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही उक्त तिथि का वेतन रोकने का भी आदेश दिया गया है. इसके उपरांत डॉ. पासवान ने जिले के सभी एएनएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और अपने-अपने सत्र स्थलों पर हुए टीकाकरण की जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक योग्य बच्चे तथा गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये. सिविल सर्जन ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर उपस्थित रहकर अपने कार्य का निर्वहन करना अनिवार्य होगा. यह पहल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है