बरहरवा. प्रखंड के ढाटापाड़ा अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. अभियान का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को डेंगू मच्छर जनित बीमारी के प्रति सतर्क करना एवं बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देनी थी. अवसर पर सीएचओ शांति लकड़ा एवं सहिया सलोनी मुर्मू द्वारा ग्रामीणों को डेंगू के लक्षण, कारण एवं रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया. जिसमें उन्होंने उपस्थित लोगों को घर और आस-पास पानी का जमाव नहीं होने देने, कूलर, टंकी, गमले आदि की नियमित सफाई करने, मच्छरों से बचाव हेतु पूरी बांह के कपड़े पहनें व मच्छरदानी का उपयोग करने तथा किसी भी प्रकार का बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने को कहा गया. कार्यक्रम के पश्चात आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर यह भी सुनिश्चित किया गया कि कहीं पर भी पानी जमा न हो. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है