Jharkhand Weather: साहिबगंज-पिछले एक सप्ताह से साहिबगंज में आसमान से मानो आग के गोले बरस रहे हैं. घर से बाहर निकलना लोगों के लिए दुश्वार हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे झारखंड में हीट वेव का प्रकोप है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि खासकर साहिबगंज जिले के आसपास के जिलों में 42 डिग्री से लेकर 46 डिग्री की तपिश महसूस की जा रही है. ऐसे मौसम में बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. साहिबगंज कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि भीषण गर्मी ऐसी कि 44 डिग्री तापमान में 46 डिग्री का अहसास हो रहा था.
हीट वेव ढा रही कहर, बीमार पड़ रहे लोग
हीट वेव के कारण शहर समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क चलते लोग गिर जा रहे हैं. अस्पताल में भी हीट वेव के कारण लोग एडमिट हो रहे हैं. डायरिया के शिकार हो रहे हैं. लोग बीमार हो रहे हैं. चार दिन पूर्व सदर अस्पताल में दो घंटे के दौरान 15 ऐसे मरीज आये, जो डायरिया से ग्रसित थे. डॉक्टरों ने बताया कि धूप तेज है. ऊमसभरी गर्मी है. निश्चित रूप से शरीर का पानी निकलेगा ही और पानी निकालने के कारण ही डायरिया की चपेट में लोग आ जाते हैं.
आसमान से बरस रही है आग-मौसम वैज्ञानिक
मौसम को लेकर साहिबगंज कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि मौसम विभाग रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में 38 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक साहिबगंज में तापमान रिकॉर्ड किया गया है. यह तापमान निश्चित रूप से 44 डिग्री था. पर इसकी फीलिंग 46 से डिग्री से कम नहीं मानी जा सकती है. इससे खासकर शहरी इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान भी खेती को लेकर काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पकड़ी गयी 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 12036 बोतलों के साथ कंटेनर जब्त, शराब तस्कर फरार