24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तनवीर आलम से मिले वाहन चालक, लाइसेंस कैंप की तिथि विस्तारित करने की मांग की

एक अगस्त एवं दो अगस्त को 208 वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस दिया गया

बरहरवा. पाकुड़ विधायक निसात आलम के इस्लामपुर स्थित आवास पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम से बरहरवा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के दर्जनों तीन पहिया वाहन चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की. इस दौरान वाहन चालकों ने कहा कि एक और दो अगस्त को प्रखंड मुख्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लगे कैंप में भीड़ ज्यादा होने के कारण घंटों इंतजार के बाद भी क्षेत्र के सैकड़ों वाहन चालकों का लर्निंग लाइसेंस नहीं बन सका है. वहीं, कई चालक आवश्यक कार्य से क्षेत्र के बाहर थे, उनका भी लाइसेंस नहीं बन सका है. साहिबगंज जिला मुख्यालय हमारे प्रखंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर है. हमलोग रोजाना कमाने खाने वाले लोग है, इसीलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने संबंधी कैंप की तिथि को कुछ दिनों के लिए विस्तारित किया जाये. जिस पर तनवीर आलम ने जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी से मोबाइल से वार्ता की एवं चालकों की समस्याओं से अवगत कराया. इस पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि एक अगस्त एवं दो अगस्त को 208 वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस दिया गया है. कैंप में जिन चालकों का लाइसेंस नहीं बन पाया है और जिन्हें साहिबगंज आने में कठिनाई हो रही है, वैसे चालक जिला परिवहन कार्यालय पाकुड़ जाकर अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास तीन पहिया वाहनों का कागज है, वह अपना कागज आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं और जिनके वाहन का कोई कागज नहीं है, वह भी अपना आवेदन कार्यालय में जमा करेंगे. उस पर भी विचार किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, मोफक्कर हुसैन, मिथुन मंडल, मो सफातुल्लाह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel