तालझारी. साहिबगंज तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया बालापोखर गांव निवासी तारकेश्वर मंडल की 46 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की सांप के काटने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सांप के काटने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. मगर जान नहीं बच पायी. परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात 8 बजे रेखा देवी को घर में ही करैत सांप ने काटा था. बताया कि सांप को पकड़ लिया गया है. डॉक्टर ऋतुराज ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है