तीनपहाड़. साहिबगंज- तीनपहाड़ बाबूपाड़ा स्थित विवाह भवन में रविवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा की जिलास्तरीय बैठक संघ के अध्यक्ष प्रेम उर्फ मंटा मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसका मुख्य विषय संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में चर्चा करना व सुझाव प्राप्त करना था. बैठक का संचालन रमन राय ने किया. उन्होंने बैठक में मौजूद सदस्यों को बताया कि संगठन की शक्ति सदस्यों के आत्मबल व एकता पर निर्भर करती है. संगठन तभी मजबूत बन सकता है, जब संगठन के सदस्य आपस में एक-दूसरे को समझ व जान सके. अध्यक्षीय भाषण के दौरान मंटा मंडल ने संगठन में ही किसी समाज की शक्ति निहित होती है. कहा कि यदि प्रत्येक सक्रिय सदस्य चाहे, तो हमारा संगठन भव्य रूप धारण कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक परिवार की सामाजिक व आर्थिक उन्नति करना भी है. जब तक हम एकजुट नहीं होंगे. तब तक एक-दूसरे को जान नहीं सकेंगे. जब एक-दूसरे को जान ही नहीं सकेंगे, तो फिर किस प्रकार एक-दूसरे के सामाजिक-आर्थिक विकास के संदर्भ में सोच सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप एक कदम आगे बढ़े. मैं उस कदम में दम भरूंगा. इस दौरान मौजूद वक्ताओं राजमहल अनुमंडल के सचिव इंद्रदेव उर्फ चांदू राय ने संगठन के उद्देश्यों एवं अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए समाज के युवा वर्ग से इसमें जुड़ कर न सिर्फ संगठन की शक्ति को बढ़ाना है. बल्कि अपनी और अपने समाज की शक्ति को भी दर्शाना है. अधिवक्ता अनंत कुमार राय ने भी संगठन की शक्ति के संदर्भ में विस्तार से बताया. संजय पटेल ने कहा कि भविष्य में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को भव्य रूप से मनाने एवं संगठन विस्तार के मद्देनजर जल्द ही जिलास्तरीय बैठक के आयोजन की सलाह दी. मौके पर चंदन सिंह, निर्मल सिंह, शंकर राय, भगवान राय, आलोक राय, अशोक सिंह, संजय सिंह पटेल, कुणाल राय, प्रत्यूष रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है