27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक आचार्य की नियुक्ति में विलंब से बढ़ रहा आक्रोश: परिमल

जेटेट वर्ष 2013-2016 उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक

साहिबगंज. सोमवार को रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में जेटेट वर्ष 2013-2016 उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार ने की. इस दौरान साहिबगंज जिले के सभी जेटेट उत्तीर्ण पारा और गैर-पारा सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद झारखंड सरकार सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब कर रही है, जिससे राज्यभर के जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र ही सहायक आचार्य का परिणाम प्रकाशित कर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करती है, तो सभी अभ्यर्थी सरकार और जेएसएससी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. परिमल कुमार ने कहा कि इस नियुक्ति प्रक्रिया में जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने वालों पर हमारी पैनी नजर है और उन्हें सवैधानिक तरीके से जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्यभर में एकजुट होकर उग्र आंदोलन के माध्यम से सोई हुई सरकार को जगाया जाए. यदि सरकार अब भी नहीं जागी, तो हमें भूख हड़ताल से लेकर आत्मदाह जैसे कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा. बैठक में साहिबगंज जिला इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव अजय कुमार, सक्रिय सदस्य शाहनवाज आलम, मनोज कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, इमदादुल इस्लाम, नजमुल शेख, अजय महतो, चंदन कुमार, ज़फर इमाम, वेद प्रकाश, निधि भगत, संध्या भगत, स्वाति वर्मा, वजाहत हुसैन, शाहिद हुसैन, सुभाष सहित सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel