तालझारी. महाराजपुर स्थित मोती झरना बाबा मोती नाथ धाम शिव मंदिर में श्रावण की दूसरी सोमवारी पर करीब आठ हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जलार्पण किया. श्रद्धालुओं ने सोमवार की अहले सुबह महाराजपुर गंगा घाट पर स्नान कर हर हर महादेव, बोल-बम बोल बम के जयकारे के साथ मोतीझरना बाबा मोती नाथ धाम शिव मंदिर पहुंचकर जलार्पण किया. मंदिर का पट खुलते ही महिला व पुरुष श्रद्धालु कतारबद्ध कर विकास समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश कराकर पूजा-अर्चना करायी. दूसरी सोमवारी को पश्चिम बंगाल, बिहार सहित जिले के आसपास के श्रद्धालुओं ने भी पूजा-अर्चना कर जलार्पण किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर से लेकर मोती झरना मुख्य गेट तक पुलिस बलों की तैनाती की गयी. मोती झरना विकास समिति के सदस्य तन-मन से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे. समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रावण की दूसरी सोमवारी को मोती नाथ धाम मंदिर में करीब आठ से दस हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है