24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी व पश्चिमी दोनों चेकनाका पर वाहन इंट्री व एग्जिट टैक्स के नाम पर उगाही का आरोप

ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सह सचिव को सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज.ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सह सचिव को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा है कि नगर परिषद साहिबगंज के द्वारा पूर्वी व पश्चिमी दोनों चेकनाका पर वाहन इंट्री व एग्जिट टैक्स के नाम पर उगाही का धंधा चालू कर दिया गया है. शहर के अंदर भी व्यापारियों से मनमानी टैक्स वसूला जा रहा है. इससे साहिबगंज जिला के व्यापारियों को व्यापार करने में परेशानी हो रही है. पूर्वी व पश्चिमी चेकनाका पर इंट्री व एग्जिट टैक्स के नाम पर वाहनों से मनमानी राशि वसूली जा रही है. माल खाली कर शहर से बाहर जा रहे वाहनों पर तो कर लगना ही नहीं चाहिए. वाहनों से इंट्री के नाम पर 250 रुपये व शहर में इसके बाद 12 घंटे के लिए नो इंट्री लगा है. खाली गाड़ी जब वापस निकलती है, तो स्वाभाविक है कि वह 12 घंटे के बाद ही निकलेगी, तो उसे पर पुनः 250 रुपये शहर में भी उसे 40 से 50 रुपये उगाही की जाती है. इससे व्यापारियों का सामान लेकर गाड़ियां साहिबगंज आना नहीं चाहती है. इसी संदर्भ में गिरिडीह के व्यापारी ने उच्च न्यायालय में पिटीशन दायर किया था. हाइकोर्ट ने मामले में गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए अगले आदेश तक झारखंड के सभी नगर निगमों व नगर परिषदों से परिवहन कर वसूलने पर रोक लगा दी है. कॉपी साथ में संलग्न है. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नगर परिषद द्वारा मनमानी तरीके से वाहन टैक्स वसूला जा रहा है. इधर, पंकज मिश्रा ने हरसंभव मदद करने की बात कहीं. मौके पर संरक्षक सुनील भरतिया, नवीन भगत, अफताब आलम, पूर्व विधायक ताला मरांडी, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, ताला पासवान, अंकित केजरीवाल, राकेश कुमार, मोहित बेगराजका, जाहिर खान, विवेक कुमार, अमित डालमिया, शुभम तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel