24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐतिहासिक धरोहर फांसी घर होगा अतिक्रमणमुक्त

विधायक, एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

राजमहल.विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा, एसडीओ सदानंद महतो और एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को राजमहल शहर के पुराना थाना परिसर के सौंदर्यीकरण और फांसी घर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संयुक्त निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि पुराना थाना परिसर को विभिन्न सुविधाओं से लैस कर जनहित के लिए उपयोगी बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले को दिशा की बैठक में भी उठाया गया है, जिस पर उपायुक्त कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुराना थाना परिसर और फांसी घर के सौंदर्यीकरण से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. परिसर में फायर ब्रिगेड ऑफिस, विवाह भवन, यात्री डॉरमेट्री रूम और मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो सकता है. एसडीओ ने कहा कि फांसी घर को अतिक्रमण मुक्त कराने और परिसर को अस्तित्व में लाने के लिए जल्द ही विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजमहल प्रखंड के मुरली स्थित सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल और मिशन परिसर स्थित अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रबंधन के सिस्टर, ब्रदर और फादर से शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो भी सहयोग होगा, वे करेंगे. सड़क, रोशनी और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. विधायक ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सदानंद महतो के साथ क्षेत्र के जनहित के विकासशील मुद्दों और कानून व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने प्रखंड, नगर और अंचल के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जनहित के लंबित मामलों का निपटारा करने को कहा ताकि आमजन लाभान्वित हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel