मंडरो. मिर्जाचौकी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा के नेतृत्व में व विद्यालय के प्रधानाध्यापक छविलाल पासवान की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के बीच किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि जुलाई से नवंबर तक बरसात का समय रहता है, घर में पड़े टूटे-फूटे बर्तन में बरसात का पानी एवं घर के भीतर गमला और फ्रिज ट्रे में जमे पानी को बाहर फेंक देना चाहिए. इस दौरान बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8बी के मोनू कुमार शर्मा को प्रथम पुरस्कार, कक्षा 7 ए की सानवी वर्णवाल को द्वितीय पुरस्कार एवं कक्षा 8बी के शिवम कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू गेनालाल मंडल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक छबिलाल पासवान के अलावे सहायक शिक्षक मोहम्मद अली अंसारी, अमरेश कुमार भगत, रामनारायण चौधरी, मोहम्मद एकरामुल हक सहित विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है