पतना. प्रखंड के दामिन डाक बंगला परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पतना प्रखंड कमेटी के अलावे सभी 13 पंचायत के पंचायत कमेटी उपस्थित हुये. बैठक में मंगलवार (27 मई) को सरना कोड को लेकर समाहरणालय के समीप होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई. प्रखंड सचिव मो शाहबाज ने सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी पंचायतों से उक्त धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी. बताएं कि सभी पंचायत से कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे. पतना प्रखंड से 500 से अधिक कार्यकर्ता उक्त धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके अलावे क्षेत्र की समस्या व सरकारी योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है