राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के राजमहल लक्खीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में पावर ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने के विरोध में शनिवार को मंडई स्थित पावर सब स्टेशन के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध कर रहे ग्रामीणों में लक्खीपुर गांव के प्रताप सिंह, अजय सिंह, निरा मंडल, कुणाल मंडल, अविनाश मंडल, विक्रम मंडल, गोपेश मंडल, दुर्योधन मंडल, राजकुमार मंडल, गोविंद मंडल, संजीव मंडल, देवेन मंडल, राजीव मंडल, पूरन मंडल सहित दर्जनों लोग थे. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया था. विगत 15 दिनों पूर्व विभाग की ओर से नया पावर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया है. बावजूद इसके स्थानीय विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण नया ट्रांसफार्मर अभी तक लगाया नहीं गया है, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मंडई स्थित पावर सब स्टेशन पहुंचकर मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. इधर, घटना की सूचना पाते ही राजमहल थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार साहा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तत्काल मुख्य द्वार का ताला खुलवाया गया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पावर सब स्टेशन के सभी फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. वहीं, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने उक्त गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है. मौके पर विद्युत कर्मी मुकेश मंडल, श्रवण रविदास, राहुल राज, दीप कुमार गुप्ता, एटीपी ऑपरेटर बिट्टू कुमार, पावर हाउस ऑपरेटर भावेश मंडल, वासुदेव उरांव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है