साहिबगंज. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत साहिबगंज जिले में “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह ” और “आकांक्षा हाट ” का आयोजन शनिवार को सिदो-कान्हू सभागार परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त हेमंत सती ने की, जिन्होंने मंडरो प्रखंड को विकास संकेतकों में 100% लक्ष्य प्राप्त करने पर बधाई दी. यह आयोजन विशेष रूप से 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलाये गये संपूर्णता अभियान सप्ताह की सफलता के उपलक्ष में हुआ था, जिसका उद्देश्य था गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण और डायबिटीज-हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग में 100% उपलब्धि. कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा हाट का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी की गयी. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्थानीय उत्पादों को बाजार देना है. डीसी सती ने कहा कि यह शुरुआत भर है. साहिबगंज को प्रेरणादायी जिले में बदलने के लिए आगे भी मिशन मोड में कार्य होगा. डिजिटल लाइब्रेरी, स्थानीय उत्पादों को बाजार और युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से विकास की रफ्तार और तेज की जायेगी. समारोह में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और लाभार्थियों की उपस्थिति ने इसे प्रेरणादायी उपलब्धि का रूप दिया. कार्यक्रम में डीडीसी सतीष चंद्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, सिविल सर्जन डॉ राम देव पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छोटेश्वर दास, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जेएसएलपीएस डीपीएम मार्टिन तारीख, नगर परिषद के प्रतिनिधि अभिषेक सिंह तथा आकांक्षी प्रखंड फैलो (नीति आयोग) मनीष कुमार मिश्रा सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है