साहिबगंज. राज्य कमेटी के निर्देशानुसार साहिबगंज में पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को स्थानीय सिदो-कान्हू स्टेडियम में की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहनी ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कमेटी के राज्य सचिव विकास चौधरी थे. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्याय आदेश के अनुसार राज्य सरकार हम लोगों को समान कार्य का समान वेतन दे. पिछली सरकार में रघुवर दास द्वारा भी हम लोगों के लिए अनुदान कोष तैयार किया गया था, जिसमें लगभग 10 करोड़ रुपए रखे गए थे. इस अनुदान कोष से पारा शिक्षक के निधन पर परिवार वालों को सहायता दी जानी थी. परंतु ऐसा एक भी मामले में राज्य में नहीं हुआ. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व अपने भाषण में कहा था कि पारा शिक्षकों के साथ न्याय होगा और समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री आज अपने भाषण को भूल गए हैं. 20-22 वर्ष काम करने के बाद पारा शिक्षकों के मरने के उपरांत कफन का पैसा भी सरकार नहीं दे रही. सरकार की इस संवेदनहीनता के खिलाफ झारखंड के पारा शिक्षकों में उबाल है. सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी जा रही है. निर्णय लिया गया कि आगामी 19 अप्रैल को राज्य कमेटी की बैठक में साहिबगंज से अधिक से अधिक सहायक अध्यापक भाग लेने जाएंगे एवं आंदोलन की रणनीति बनायी जाएगी. बैठक में प्रदेश महासचिव विकास चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे, जिला सचिव चंदन सिंह, अनिल यादव, प्रखंड अध्यक्ष तालझारी गमाल हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष साहिबगंज जितेंद्र हरि, प्रखंड सचिव मोहसिन अजमल, जगदीश मुर्मू, लखन लाल, अर्जुन प्रसाद सिंह, लिना मुर्मू, कृष्ण रंजन उर्फ सोनू ओझा, सुभाष पासवान, धर्मराज मंडल, जितेंद्र शाह, नंदकिशोर पंडित, गौहर अली, नैमुल हक, अजय कुमार सिंह, उपेंद्र मंडल, चंद्रमा रजक, मंटू यादव इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है