प्रतिनिधि, साहिबगंज. सदर अस्पताल में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी 108 एम्बुलेंस सेवाएं बाधित रहीं. हड़ताल पर चल रहे कर्मियों के कारण मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन विवेक कुमार ने बताया कि उनकी दादी मुनिया देवी को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था, लेकिन एम्बुलेंस सेवा बंद रहने के कारण उन्हें काफी मशक्कत के बाद एक प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी. इसी तरह, एक अन्य मामला स्वर्गीय रामचंद्र मुंडा के पुत्र सुबोध मुंडा का है, जिन्हें बाइक दुर्घटना के बाद अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें भी रेफर किया, लेकिन एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध न होने के कारण परिजनों को अस्पताल के प्राइवेट एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा. ड्राइवर संघ की ओर से कहा गया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वे हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे. दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कर्मचारी प्रभात चौधरी, लाल चंद्र चौधरी, राजू कुमार मंडल, रोहित रंजन, मुकेश कुमार मंडल, कृष्ण कुमार पासवान, गंगा कुमार, सुमेश यादव, स्टेनशीला हसदा, सदानंद पंडित, मानीक मंडल, व पायलट विष्णु कुमार चौधरी, नारद सिंह, कुंदन वर्मा, छोटू पंडित, राजू ठाकुर, राजेश कुमार, लंकेश कुमार, आदि धरने पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है